यह ख़बर 13 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अन्ना हजारे के अनशन का चौथा दिन, एमएनएस ने समर्थन किया

फाइल फोटो

रालेगण सिद्धि:

भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्षनाद बजाने वाले अन्ना हजारे का संसद में जनलोकपाल विधेयक पारित कराने की मांग पर अनिश्चितकालीन अनशन आज चौथे दिन प्रवेश कर गया, जबकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने उनके आंदोलन का समर्थन किया।

हजारे ने कहा है कि जब तक संसद में जन लोकपाल विधेयक पारित नहीं हो जाता वह अपना अनशन नहीं तोड़ेंगे।

वह ‘जनतंत्र मोर्चा’ के बैनर तले महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के अपने गृहग्राम रालेगण सिद्धी में यादवबाबा मंदिर के निकट अनशन कर रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बीच, हजारे के समर्थक उनके आंदोलन की हिमायत करने पुणे और औरंगाबाद जैसी जगहों से रालेगण सिद्धी पहुंचे हैं।