यह ख़बर 13 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

आडवाणी पर अन्ना : रथयात्रा से बेहतर है पदयात्रा

खास बातें

  • अन्ना ने कहा कि वो पदयात्रा में यकीन रखते हैं रथयात्रा में नहीं। अन्ना ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राजनीति हो रही है।
रालेगन सिद्धि:

अन्ना हज़ारे ने लाल कृष्ण आडवाणी की प्रस्तावित रथयात्रा पर सवाल उठाए हैं। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में अन्ना ने कहा है कि जिस देश में लोग भूखे मर रहे हैं वहां रथयात्रा का क्या औचित्य है। उन्होंने कहा कि वो पदयात्रा में यकीन रखते हैं रथयात्रा में नहीं। अन्ना ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राजनीति हो रही है। सभी दल इस मुद्दे को भुनाना चाहते हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि देश अब जाग गया है और कोई भी पार्टी लोगों को गुमराह नहीं कर सकती। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी नेता आडवाणी, जयप्रकाश नारायण के जन्मदिन 11 अक्टूबर से रथयात्रा शुरू कर सकते हैं वहीं अन्ना जनलोकपाल बिल को लेकर जागरुकता फ़ैलना के लिए पदयात्रा पर निकलने वाले हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com