यह ख़बर 26 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

जनलोकपाल बनने पर होगी असली दिवाली : अन्ना

खास बातें

  • अन्ना ने दिवाली पर यह चेतावनी दी कि वास्तव दिवाली तो जनलोकपाल विधेयक पारित होने पर ही होगी।
मुम्बई:

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे ने रोशनी के त्योहार पर 10 हजार दीपक जलाने में बुधवार को अपने गांव का नेतृत्व किया लेकिन साथ यह भी चेतावनी दी कि वास्तव दिवाली तो जनलोकपाल विधेयक पारित होने पर ही होगी। मौनव्रत धारण किये हुए अन्ना ने एक लिखित संदेश में जनलोकपाल विधेयक के लिए लड़ाई में हिस्सा बनने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया। हजारे के सहयोगी दत्ता अवारी ने गांव से कहा, अन्ना ने लिखा है कि असली दिवाली तो तभी होगी जब विधेयक पारित होगा। रालेगणसिद्धि ने शाम में आयोजित एक समारोह में गांधीवादी ने गरीबों को कपड़े वितरित किए क्योंकि यह इस गांव की परंपरा रही है। अवारी ने कहा कि कल अन्ना छात्रों को पटाखे बांटेंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com