यह ख़बर 27 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अन्ना हजारे का यूपी दौरा रद्द

खास बातें

  • बताया जा रहा है कि अन्ना की सेहत के खराब होने के चलते उनका यह दौरा रद्द किया गया है। सूत्र बता रहे हैं कि अन्ना को घुटने में तकलीफ है।
नई दिल्ली:

भ्रष्टाचार के विरुद्ध बिगुल बचाने वाले अन्ना हजारे का उत्तर प्रदेश का दौरा रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अन्ना की सेहत के खराब होने के चलते उनका यह दौरा रद्द किया गया है। सूत्र बता रहे हैं कि अन्ना को घुटने में तकलीफ है। गौरतलब है कि दिल्ली के जंतर मंतर पर अनशन पर बैठकर अन्ना हजारे ने दिल्ली की सरकार को हिला कर रख दिया था और मजबूरन सरकार को भ्रष्टाचार पर रोकथाम के लिए लोकपाल बिल विधेयक की प्रारुप समिति में लोगों के सदस्यों को भी शामिल करना पड़ा था। इसी मुहिम के तहत कहा गया था कि अन्ना हजारे पूरे देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाएंगे और इसी क्रम में उनके उत्तर प्रदेश के वाराणसी से आंदोलन की शुरुआत करनी थी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com