यह ख़बर 28 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सिंधिया स्कूल में फिर हुई रैगिंग, जांच के आदेश

भोपाल:

मध्य प्रदेश के सिंधिया स्कूल में बिहार के मंत्री के बेटे के साथ हुई कथित रैगिंग के कुछ ही दिनों बाद उसी स्कूल में गुरुवार को रैगिंग का एक और मामला सामने आया है।

ग्वालियर स्थित सिंधिया स्कूल में कक्षा आठवीं के छात्र अतुल अग्रवाल के पिता ने एक टेलीविजन चैनल से कहा कि उनके बेटे के साथ सीनियर छात्रों ने बुरी तरह रैगिंग की है।

मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री दीपका जोशी ने घटना को गंभीर बताते हुए आवश्यक ऐहतियाती कदम उठाए जाने की बात कही।

मामले के मद्देनजर, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने क्षेत्रीय केंद्रीय माध्यिमिक शिक्षा बोर्ड से इस मामले में रपट की मांग की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि बिहार के सहकारिता मंत्री ने 22 अगस्त को आरोप लगाया था कि उनका बेटा स्कूल में रैगिंग का शिकार हुआ। सिंह के 14 वर्षीय बेटे को गंभीर हालत में दक्षिण दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।