यह ख़बर 26 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अन्ना हजारे के पक्ष में दरार पड़ने की अटकलें

खास बातें

  • अनशन को लेकर उनकी टीम में मतभेद की अटकलें हैं। स्वामी अग्निवेश के नाराज होने की खबरों के बाद न्यायमूर्ति हेगड़े ने भी अन्ना के रुख से असहमति जताई।
नई दिल्ली:

अन्ना हजारे के अनशन को लेकर उनकी टीम में मतभेद की अटकलें चल रहीं हैं और स्वामी अग्निवेश के नाराज होने की खबरों के बाद न्यायमूर्ति संतोष हेगड़े ने भी अन्ना के रुख से असहमति जताते हुए बेंगलुरू में कहा कि अब अनशन टूटना चाहिए। हालांकि अरविंद केजरीवाल ने हेगड़े से मतभेद की बात खारिज कर दी। लोकपाल विधेयक पर संयुक्त मसौदा समिति के सदस्य कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन संतोष हेगड़े ने अन्ना हजारे के संसद को लेकर रुख पर असहमति जताते हुए बेंगलुरू में कहा, मुझे लगता है कि जिस तरह से चीजें चल रही हैं, उससे मुझे टीम अन्ना में नहीं रहना चाहिए। ये बातें लोकतांत्रिक नहीं हैं। अन्ना हजारे के अनशन के 11वें दिन उनसे इसे समाप्त करने का अनुरोध करते हुए अग्निवेश ने भी कहा कि संसद के सामने किसी तरह का संकट पैदा करना गांधीवादी होने का संकेत नहीं है। उन्होंने कहा, यह कहना एक तरह से संसद के सामने संकट होगा कि आप इसे कल तक करें या परसों तक करें। यह गांधीवादी अनशन या आंदोलन नहीं है। इसलिए इसे तोड़ने का यह सही वक्त है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com