यह ख़बर 15 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

जम्मू में युद्ध सामग्री और बंकरों के स्थानांतरण के आदेश

जम्मू:

जम्मू एवं कश्मीर में बाढ़ से हुई भारी क्षति के कारण सेना ने जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास की अपनी युद्ध सामग्री, बंकरों और सीमा चौकियों को स्थानांतरित करने के आदेश दिए हैं।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि बाढ़ के कारण सीमा का 10 किलोमीटर का बाड़ा तहस-नहस हो गया है, जिससे सीमा की चौकी और बंकर को काफी नुकसान पहुंचा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रवक्ता ने बताया, "युद्ध सामग्री को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का आदेश दिया गया है। बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए नियंत्रण रेखा के पास के क्षेत्रों विशेष रूप से राजौरी, पुंछ और जम्मू जिलों में सेना के बंकरों और चौकियों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने का भी आदेश दिया गया है।"