जम्मू-कश्मीर में सेना राहत अभियान में जुटी

कश्मीर में बाढ़ राहत अभियान के लिए भारतीय सेना के 20 बाढ़ राहत दल साजो-सामान के साथ जुटे हुए हैं। हर दल में 100 से 125 सैन्यकर्मी, नौका और वाटर पंप हैं।

वैसे राज्य सरकार ने सोमवार को ही सेना से बचाव और राहत अभियान में सहयोग के लिए अनुरोध किया था। ये दल कम से कम वक्त में मदद के लिए तैयार है।

इसके अलावा 30 बाउट यानी कि फौजी नौका दल किसी भी अप्रिय हालात से निपटने के लिये तैयार हैं। बाढ़ आने पर किसी भी हालात से निपटने के लिए 19 फौजी नौकाओं को श्रीनगर के आसपास पर रखा गया है।

राहत अभियान के लिए बाउट को पुलवामा, कुलगाम, बारामूला और खन्नाबल में तैनात कर दिया गया है। साथ ही सेना के 15 और 16 कोर के इंजीनियर्स टास्क फोर्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है। श्रीनगर में सेना के हेडक्वार्टर बादामी बाग कैंट में एक संयुक्त नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

सेना लगातार झेलम के आसपास के इलाकों और भूस्खलन से प्रभावित इलाकों पर नजर बनाए रखे है। गौरतलब है कि जब सिंतबर महीने में जम्मू-कश्मीर में भयंकर बाढ़ आई थी, तब सेना ने आगे बढ़कर लाखों लोगों की जान बचाई थी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com