यह ख़बर 22 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

सिक्किम में सामने आई भारी तबाही की तस्वीर

खास बातें

  • सेना की ओर से किए गए एक हवाई सर्वे से पता चला है कि उत्तरी सिक्किम के कम से कम पांच गांव मटियामेट हो गए हैं।
गंगटोक:

सिक्किम में भूकंप में मची तबाही की असली तस्वीर सामने आ रही है। सेना की ओर से किए गए एक हवाई सर्वे से पता चला है कि उत्तरी सिक्किम के कम से कम पांच गांव मटियामेट हो गए हैं। सर्वे के दौरान इन गांवों के आसपास कोई दिखाई भी नहीं दिया है। ऐसे में जान−माल के भारी नुकसान की आशंका बढ़ गई है। साथ ही तीस्ता ऊर्जा हाइडेल प्रोजेक्ट में काम करने वाले 40 मजदूरों में से 11 के शव बरामद हुए हैं। जैसे-जैसे बचाव और राहत की टीमें दूरदराज के इलाकों में पहुंच रही हैं वैसे-वैसे मरने वालों की गिनती बढ़ती ही जा रही है। सिक्किम की सरकार ने अब तक मरने वालों की संख्या 69 बताई है। इस भूकंप में कम से कम एक लाख करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। अभी भी कई रास्ते बंद होने से राहत और बचाव अभियान में मुश्किलें आ रही हैं। सेना और राष्ट्रीय आपदा राहत और प्रबंधन के राहतकर्मियों ने 30 से 40 किलोग्राम का राशन और दवाईयां लेकर उन इलाकों की तरफ पैदल ही निकल पड़े हैं जहां तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। इन इलाकों तक पहुंचने में इन्हें 3 से 4 दिन लगेंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com