यह ख़बर 29 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

आंध्र प्रदेश में फेसबुक पर 'हुदहुद की तारीफ' में पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

हुदहुद से हुई तबाही का मंजर (फाइल फोटो)

हैदराबाद:

फेसबुक पर टिप्पणी करना आंध्र प्रदेश के एक युवक को खासा भारी पड़ गया। इस महीने की शुरुआत में आए चक्रवाती तूफान हुदहुद के बारे में फेसबुक पर कथित तौर पर 'गैरजिम्मेदार' टिप्पणियां पोस्ट करने के लिए आज वाईएसआर कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

अतिरिक्त महानिदेशक (सीआईडी) द्वारका तिरूमाला राव ने कहा कि विधि स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्र सी राहुल रेड्डी ने प्राकृतिक आपदा आने के बाद फेसबुक पर 'गैरजिम्मेदार' जनविरोधी टिप्पणियां पोस्ट की थीं।

राव ने कहा कि वाईएसआरसीपी की छात्र इकाई से जुड़ा राहुल रेड्डी गुंटुर जिले का रहने वाला है और उसने 12 अक्तूबर को फेसबुक पर टिप्पणियां पोस्ट की थीं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस युवक ने कथित तौर पर अपने फेसबुक पन्ने पर तेलुगु में पोस्ट किया था कि उसे हुदहुद पसंद है, क्योंकि प्रकृति ने धोखा देने वालों को चुन चुनकर सज़ा दी और इससे उसे ईश्वर के अश्तित्व पर यकीन हो गया। (एजेंसी इनपुट के साथ)