यह ख़बर 07 मार्च, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अरुणा पर फैसले से केईएम अस्पताल में खुशी की लहर

खास बातें

  • अरुणा शानबाग की दया मृत्यु की याचिका खारिज किए जाने से अस्पताल की नर्सों में खुशी का माहौल है।
मुंबई:

पिछले 37 साल से मुम्बई के केईएम अस्पताल में कोमा में पड़ी नर्स अरुणा शानबाग की दया मृत्यु की याचिका खारिज किए जाने से अस्पताल की नर्सों में खुशी का माहौल है। नर्सों ने केक काटकर खुशी मनाई। नर्सों ने एक-दूसरे को चॉकलेट खिलाई और गले लगकर बधाई दी। अस्पताल की नर्स कल्पना लिमये ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) से ठीक एक दिन पहले सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले को सबसे बड़ा उपहार बताया। एक अन्य नर्स ने कहा कि अरुणा को जीना चाहिए। उन्हें जीने के सभी अधिकार प्राप्त हैं। अदालत के फैसले के बाद अस्पताल की एक वरिष्ठ नर्स ने कहा कि अरुणा की देखभाल ठीक उसी तरह की जाती है, जैसे घर में बच्चे की देखभाल की जाती है। वह किसी के लिए कोई समस्या पैदा नहीं कर रही हैं। सभी बारी-बारी से उनका खयाल रखते हैं और ऐसा करने में उन्हें खुशी मिलती है। कोई भी उन्हें मारने के बारे में कैसे सोच सकता है? अस्पताल कर्मियों ने अरुणा की दया याचिका दाखिल करने वाली लेखिका और पत्रकार पिंकी विरानी की आलोचना की और कहा कि अरुणा की स्थिति सामने लाकर वह बस'पैसा कमाना'चाहती हैं। एक वरिष्ठ नर्स ने तो उन पर व्यंग्य करते हुए यहां तक कह दिया कि सभी पिंकी के लिए एक-एक रुपये का योगदान करेंगी, ताकि उन्हें खुशी मिल सके। देश के शीर्ष न्यायालय ने सोमवार को अरुणा की दया मृत्यु की याचिका खारिज करते हुए कहा कि कुछ खास परिस्थितियों में सम्बंधित उच्च न्यायालय के निर्देश पर जीवन रक्षक प्रणाली हटाने (पैसिव यूथनेशिया) अनुमति दी जा सकती है। लेकिन इसके लिए तीन डॉक्टरों और मरीज के परिजनों की अनुमति आवश्यक होगी। मूलत: कर्नाटक के शिमोगा से ताल्लुक रखने वाली अरुणा के साथ अस्पताल के एक सफाईकर्मी ने 27 नवम्बर, 1973 को दुष्कर्म किया था। उन्हें जंजीरों से बांधकर बेरहमी से पीटा भी गया था। वारदात के एक दिन बाद उन्हें चिकित्सा सुविधा मिली। डॉक्टरों की लाख कोशिश के बाद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। वह कोमा में ही हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com