यह ख़बर 14 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

ईदे मिलाद-उन-नबी के मौके पर अरविंद केजरीवाल और कपिल सिब्बल की 'झाड़ू की झप्पी'

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल मंगलवार को ईदे मिलाद-उन-नबी के मौके पर अलग ही रंग में दिखे। इस मौके पर ये दोनों ही नेता दिल्ली की एक मस्जिद में एकत्र हुए थे, जहां दोनों के बीच खासी गर्मजोशी दिखी और वे एक दूसरे के गले भी मिले। इन दोनों नेताओं के बीच की इस गर्मजोशी को दिल्ली की बदली सियासी फिजा का एक अनोखा पल कहा जा सकता है।

केंद्रीय कानून और टेलिकॉम मंत्री कपिल सिब्बल दिल्ली के चांदनी चौक सांसद हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम केजरीवाल कपिल सिब्बल का खुलकर विरोध करते रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दोनों दलों में तीखे सियासी रिश्तों के बीच इस तस्वीर को देखने के बाद लगा कि कपिल सिब्बल को केजरीवाल कहीं 'झाड़ू की झप्पी' तो नहीं दे रहे हैं।
 
महज 30 दिन पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच जैसे रिश्ते थे, ऐसे में दोनों नेताओं की गर्मजोशी से मुलाकात किसी खास पल की तरह मालूम पड़ती है।