केजरीवाल, राहुल विरोध प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं, मंच साझा नहीं कर सकते : अण्णा हजारे

अण्णा हजारे की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

भूमि अध्यादेश के खिलाफ सोमवार से दो-दिवसीय विरोध प्रदर्शन करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे ने इस अध्यादेश को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस आंदोलन में शामिल हो सकते हैं, लेकिन वे उनके साथ मंच साझा नहीं करेंगे।

हजारे ने कहा कि उन्हें आम कार्यकर्ताओं के साथ बैठना होगा। अण्णा ने यह भी कहा कि उन्होंने फोन पर केजरीवाल से बात की और वह सोमवार को उनसे मुलाकात करेंगे और आगे के कदम पर चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा, यह अध्यादेश किसानों के खिलाफ है। कृषि प्रधान देश में जब किसानों का उत्पीड़न हो, लोगों को एकजुट होकर खड़े होना चाहिए। इसलिए हम चाहते हैं कि चाहे केजरीवाल की पार्टी हो या कोई अन्य विपक्षी पार्टी सभी कार्यकर्ताओं को इस आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए। हजारे ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस आंदोलन में शामिल होने की इच्छा जताई है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com