यूपी की जिम्मेदारी चुनौती के तौर पर नहीं, मिशन के तौर पर लेने को कहा गया : राज बब्बर

यूपी की जिम्मेदारी चुनौती के तौर पर नहीं, मिशन के तौर पर लेने को कहा गया : राज बब्बर

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के एक दिन बाद राज बब्बर ने बुधवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। राज बब्बर ने पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, 'मुझे उनकी ओर से संदेश है कि इस जिम्मेदारी को चुनौती की तरह नहीं बल्कि मिशन के रूप में लेना है। उन्होंने मुझसे एक टीम के रूप में काम करने और उसे जीत तक पहुंचाने को कहा है। हम एक टीम के रूप में आगे बढ़ेंगे।'

उत्तर प्रदेश में पिछले 26 साल से अपना खोया आधार पाने की मशक्कत कर रही कांग्रेस की ओर से बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने के बाद बब्बर ने कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे।

उन्होंने कहा, 'हम सरकार बनाएंगे और सभी से संपर्क साधेंगे। हमारा मुख्य विपक्ष 'लूट तंत्र' है और उत्तर प्रदेश की जनता महान है जो सबकुछ जानती है।' राज बब्बर ने कहा, 'हमारा मानना है कि उत्तर प्रदेश की जनता चमत्कार करेगी और जब वे फैसला करेंगे तो हमें बड़े बहुमत से चुनेंगे।' नई जिम्मेदारी मिलने के बाद हो रहे अनुभव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं और सभी को साथ लेकर कांग्रेस को आगे बढ़ाने के लिए नई ऊर्जा मिली है। मैं टीम के साथ मिलकर काम करूंगा और अकेले नहीं चलूंगा।'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com