छत्तीसगढ़ में नदी में गिरी बस, कम से कम 20 लोग घायल

छत्तीसगढ़ में नदी में गिरी बस, कम से कम 20 लोग घायल

रायपुर:

छत्तीसगढ़ के बलोडाबाज़ार जिले में उफन रही शिवनाथ नदी में एक प्राइवेट बस के गिर जाने से कम से कम 20 लोगों के घायल होने की ख़बर है।

बलोडाबाज़ार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक शांडिल्य ने बताया कि दुर्घटना सुबह लगभग 10:30 बजे हुई, जब बिलासपुर से भाटापुरा जा रही प्राइवेट बस भाटापुरा (ग्रामीण) थाने की सीमा में आकर सिमरिया घाट पर पुल से नीचे गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और राहतकर्मी घटनास्थल पर भेज दिए गए थे।

एसपी के मुताबिक, नदी से अब तक बस के कन्डक्टर और 19 अन्य यात्रियों को बचाया गया है, और उन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कन्डक्टर के अनुसार, जिस समय बस नही में गिरी, उसमें 20 से ज़्यादा यात्री सवार थे, लेकिन वह ठीक-ठीक नहीं बता सकता कि कुल कितने यात्री बस में मौजूद थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गोताखोरों समेत बचाव दल के लोग अब भी लापता लोगों की पानी में तलाश जारी रखे हुए हैं, और जानने की कोशिश की जा रही है कि कोई डूबा है या नहीं। एसपी ने यह भी बताया कि बस का ड्राइवर उसके नदी में गिरने से पहले ही कूद गया था, और घटनास्थल से भाग गया। उन्होंने बताया कि उसे तलाश करने की कोशिशें भी जारी हैं।

अन्य खबरें