यह ख़बर 04 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट भारत पहुंचे, परमाणु करार की संभावना

ऑस्ट्रेलिया के पीएम टोनी एबॉट (फाइल चित्र)

मुंबई:

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट दो दिवसीय भारत यात्रा पर गुरुवार सुबह मुंबई पहुंचे। उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देश अपने रणनीतिक संबंधों को गहरा करने तथा द्विपक्षीय व्यापार एवं वाणिज्य को मजबूती देने के उपायों पर विचार करेंगे। ऐसे भी संकेत हैं कि एबॉट की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच परमाणु करार हो सकता है।

प्रधानमंत्री एबॉट सुबह विमान से भारत की वित्तीय राजधानी पहुंचे। आज का दिन वह मुंबई में बिताएंगे और इस दौरान वह प्रमुख उद्योगपतियों और कुछ चुनिंदा भारतीय मुख्य कार्यपालक अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। एबॉट ऑस्ट्रेलिया सरकार की भारत में नई कोलंबो योजना (न्यू कोलंबो प्लान) के लॉन्च के लिए आयोजित समारोह में भी शामिल होंगे।

इसके अलावा वह भारतीय क्रिकेट क्लब में ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट और ब्रेट ली द्वारा युवा क्रिकेटरों को सम्मानित किए जाने वाले समारोह में भी शिरकत करेंगे। इस समारोह मे एबॉट के साथ महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी शामिल होंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com