यह ख़बर 17 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

उत्तर प्रदेश के मंत्री अवधपाल ने दिया इस्तीफा

खास बातें

  • उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त द्वारा पद से हटाने की सिफारिश किए जाने के बाद पशुधन विकास राज्यमंत्री अवधपाल सिंह यादव ने पद से इस्तीफा दे दिया है।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त द्वारा पद से हटाने की सिफारिश किए जाने के बाद प्रदेश के पशुधन विकास राज्यमंत्री अवधपाल सिंह यादव ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया है। अवधपाल ने संवाददाताओं से कहा, मुझ पर लगे आरोपों से संबंधित लोकायुक्त की जांच रिपोर्ट से जुड़ी खबरें बुधवार सुबह पढ़ने के बाद मैंने मुख्यमंत्री मायावती से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा। उसके बाद मैंने उन्हें इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री को सौंपी गई रिपोर्ट में मेरे खिलाफ कई आरोप लगाए जाने के बारे में जानकारी मिलने पर मैंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने का फैसला किया। मैंने त्यागपत्र दे दिया है, ताकि मामले की स्वतंत्र जांच हो सके और सच्चाई सामने आ सके। चार बार के विधायक अवधपाल ने समाजवादी पार्टी के नेताओं पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस मामले को उचित मंच पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा, लोकायुक्त की रिपोर्ट पूरी तरह पढ़ने के बाद मैं इस मुद्दे को राज्यपाल, उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय के समक्ष उठाऊंगा। गौरतलब है कि प्रदेश के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एनके मेहरोत्रा ने मंगलवार को भ्रष्टाचार, तिहरे हत्याकांड और जबरन भूमि कब्जे के आरोपों से घिरे राज्य के पशुधन विकास मंत्री अवधपाल सिंह यादव को पद से हटाकर उनके विरुद्ध मुकदमा चलाने की सिफारिश की थी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री मायावती को मंगलवार को ही सौंपी थी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com