यह ख़बर 11 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

इलाहाबाद में भगदड़ : आजम खान ने कुंभ मेला प्रभारी पद से इस्तीफा दिया

खास बातें

  • इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद यूपी के मंत्री आजम खान ने इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कुंभ मेला प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया है।
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने कुंभ मेले के दौरान रविवार को कम से कम 36 श्रद्धालुओं की मौत का कारण बने इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए मेले के प्रभारी पद से इस्तीफे की पेशकश की है।

आजम ने कहा, हालांकि यह हादसा कुंभ मेला क्षेत्र से बाहर (रेलवे स्टेशन पर) हुआ है, मैं इसकी नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं और मेले के प्रभारी पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेज रहा हूं। खां ने कहा कि इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर रविवार हुए दर्दनाक हादसे से मैं बहुत दुखी हूं और सारी रात सो नहीं सका हूं, बावजूद इसके कि हमने कुंभ मेले की अच्छी से अच्छी व्यवस्था करने में अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com