यह ख़बर 05 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

बाबा रामदेव ने सरकार और सोनिया पर साधा निशाना

खास बातें

  • क्षुब्ध बाबा रामदेव ने सरकार की जमकर खिंचाई की और अपने समर्थकों पर पुलिसिया बर्बरता को लेकर सोनिया गांधी को निशाना बनाया।
हरिद्वार:

अनशन में विघ्न डालने से क्षुब्ध बाबा रामदेव ने सरकार की जमकर खिंचाई की और अपने समर्थकों पर पुलिसिया बर्बरता को लेकर सोनिया गांधी को निशाना बनाया। रामदेव ने देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। रामलीला मैदान में महिलाओं और बच्चों पर पुलिस कार्रवाई को लोकतंत्र पर कलंक बताते हुए उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार ने उन्हें जान से मारने का षड्यंत्र रचा और वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक के दौरान ही उन्हें धमकी दी गई थी। दिल्ली से यहां भेजने के पहले रैली में नाटकीय घटनाक्रम में हिरासत में लिए गए रामदेव काफी विचलित नजर आ रहे थे। अपने समर्थकों पर आधी रात को हुई कार्रवाई को लेकर ऐसा लग रहा था कि वह रो पड़ेंगे। उन्होंने थ्येनमान चौक नरसंहार का जिक्र करते हुए कहा, एक लाख लोगों पर बर्बरता और अत्याचार ने सारी हदें पार कर दीं। इस तरह का अत्याचार चीन के अलावा कहीं और नहीं देखा गया जहां हजारों लोग मारे गए थे। रामदेव ने कहा, सत्याग्रह खत्म नहीं हुआ है। सरकार को अवश्य जवाब देना चाहिए। हम देशभर के गांवों में हर दरवाजे पर जाएंगे और लोगों को इस सरकार की बर्बरता के बारे में बताएंगे। हम फिर दिल्ली जाएंगे या अगर मुझे दबाने का षड्यंत्र किया जाता है तो हम दिल्ली के नजदीक किसी जगह पर सत्याग्रह पर बैठेंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com