यह ख़बर 05 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

बाबरी विध्वंस : आडवाणी और उमा समेत 18 लोगों के खिलाफ SC में आज सुनवाई

खास बातें

  • बाबरी मस्जिद केस में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती समेत 18 लोगों के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी। सीबीआई ने सभी के खिलाफ दोबारा साजिश के आरोप तय करने की इजाजत मांगी है।
नई दिल्ली:

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के लिए आज एक बेहद अहम दिन है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में आज बाबरी मस्जिद से जुड़े मामले की सुनवाई होगी। आज सीबीआई की उस याचिका पर सुनवाई होगी, जिसमें आडवाणी के साथ मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और 18 अन्य लोगों के खिलाफ दोबारा साजिश के आरोप तय करने की मांग की गई है।

सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें हाईकोर्ट ने आडवाणी पर साजिश रचने का आरोप हटाने की बात कही थी। साथ ही सीबीआई को कोर्ट में इस मामले में देरी से अपील करने पर भी कोर्ट को जवाब देना होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com