यह ख़बर 02 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

एफडीआई मुद्दे पर एनडीए का साथ देंगे बादल

खास बातें

  • पहले बादल ने कहा था कि वह एफडीआई का विरोध नहीं करेंगे और अगर कोई विदेशी कंपनी पंजाब में स्टोर खोलना चाहती है तो खोल सकती है।
नई दिल्ली:

पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि वह रिटेल में एफडीआई के मुद्दे पर एनडीए के साथ हैं। इससे पहले प्रकाश सिंह बादल ने कहा था कि वह एफडीआई का विरोध नहीं करेंगे और अगर कोई विदेशी कंपनी पंजाब में अपना रिटेल स्टोर खोलना चाहती है तो उसका स्वागत है। बादल के इस बयान के बाद संसद समेत देश भर में हंगामा और विरोध प्रदर्शन कर रही एनडीए दौ फाड़ नजर आ रही थी. लेकिन अब पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के बयान के बाद एनडीए की ताकत बढ़ गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि प्रकाश सिंह बादल ने कुछ दिन पहले अरुण जेटली को फोन करके कहा था कि हमसे गलती हो गई। हम कांग्रेस का विरोध करते रहे हैं लेकिन पहली बार लोगों के बीच ऐसा संदेश जा रहा है कि हम कांग्रेस का साथ दे रहे हैं। प्रकाश सिंह बादल ने कहा था कि जेटली जी जैसा आप कहेंगे हम वैसा करेंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com