यह ख़बर 15 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

बांदा रेप केस : पीड़ित लड़की जल्द होगी रिहा

खास बातें

  • सीबीसीआईडी ने बांदा रेप केस में पीड़ित लड़की के खिलाफ लगे चोरी के आरोप को झूठा पाया है। अब जेल में बंद लड़की को जल्द ही रिहा किया जा सकता है।
Lucknow:

सीबीसीआईडी ने बांदा रेप केस में पीड़ित लड़की के खिलाफ लगे चोरी के आरोप को झूठा पाया है। अब चोरी के आरोप में जेल में बंद लड़की को जल्द ही रिहा किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट सचिव शशांक शेखर ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सीबीसीआईडी को इस मामले में लड़की के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं, इसलिए जांच बंद कर दी जाएगी। इसके साथ ही बलात्कार की पीड़ित लड़की को तुरंत रिहा करने के आदेश दे दिए गए हैं। बांदा के विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी ने इस लड़की पर चोरी के आरोप लगाए थे, जिसके बाद पुलिस ने बलात्कार पीड़ित इस लड़की को जेल भेज दिया था। इससे पहले शनिवार को मायावती ने कहा कि उन्हें लगता है कि लड़की पर लगे आरोप झूठे है। अपने जन्मदिन पर मायावती ने कहा कि उन्हें लगता है कि बांदा के एमएलए ने लड़की पर चोरी का गलत इल्जाम लगाया है, साथ ही ये भी कहा कि इस मामले की सीबीसीआईडी जांच कराई जाएगी और दोषी साबित होने पर एमएलए के खिलाफ और लड़की को जेल भेजने वाले पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मायावती ने ये भी कहा कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी।मायावती ने कहा कि उनकी सरकार सत्ता व विपक्ष में बैठे किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति को कानून से खिलवाड़ नहीं करने देगी। जहां तक बांदा प्रकरण की बात है तो इसे सरकार ने बहुत गंभीरता से लिया है, जिसकी फिलहाल सीबीसीआईडी से जांच चल रही है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि सीबीसीआईडी इस बात की तह में जरूर जाएगी कि आरोपी विधायक और उनके साथियों ने अपनी घिनौनी हरकत छिपाने के लिए, तो कहीं पीड़ित पर चोरी का गलत आरोप तो नहीं लगाया। उन्होंने कहा कि इस मामले में लड़की के अभी तक के बयानों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उस पर चोरी के आरोप के पीछे विधायक और उनके साथियों का अपनी कमजोरी छुपाने का षडयंत्र है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जांच में यदि यह सब सच्चाई मिली तो विधायक और उनके साथियों को बलात्कार के साथ-साथ पीड़ित पर चोरी का झूठा आरोप लगाने की भी अवश्य कड़ी सजा मिलेगी। इस मामले में शुरू से संदेह के घेरे में रही पुलिस को कार्रवाई की चेतावनी देते हुए मायावती ने कहा कि जांच की रिपोर्ट आने पर उन पुलिसकर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने चोरी प्रकरण की पूरी जांच पड़ताल किए बिना ही जल्दबाजी में लड़की को चोरी के इल्जाम में जेल में भिजवा दिया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com