बीबीसी के वृत्तचित्र का प्रसारण 'स्त्री जाति का अपमान' : रवि शंकर प्रसाद

रवि शंकर प्रसाद की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामले के दोषी के विवादास्पद साक्षात्कार के प्रसारण को आज 'स्त्री जाति का अपमान' करार दिया और कहा कि 'देश इस वृत्तचित्र से आहत हुआ है।' केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री प्रसाद ने कहा कि जिस व्यक्ति को अदालत द्वारा मौत की सजा सुनायी गई है उसे अनुसंधान के नाम पर अंतरराष्ट्रीय मंच पर जगह नहीं मुहैया नहीं करायी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा, 'जिस अपराधी को अदालत द्वारा मौत की सजा दी गई है उसे शोध के नाम पर यह उचित ठहराने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर जगह मुहैया करायी जा रही है कि उसने जो किया वह सही था और महिलाओं को सुझाया जा रहा है कि उन्हें अपनी देखभाल स्वयं करनी चाहिए,जो कि स्त्री जाति का अपमान है।'

मंत्री ने कहा कि 'देश वृत्तचित्र से आहत है।' उन्होंने कहा, 'यह दोषी के साक्षात्कार का प्रसारण निर्दयी और घृणित है। इस मामले में अदालत का आदेश था लेकिन चूंकि बीबीसी एक जाना माना अंतरराष्ट्रीय संगठन है, साक्षात्कार को प्रसारित करना कितना सही है, मैं इसे उसके विवेक पर छोड़ता हूं,लेकिन देश बीबीसी के कारण आहत हुआ है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीबीसी द्वारा विवादास्पद साक्षात्कार प्रसारित करने से क्षुब्ध केंद्र ने उसे कानूनी नोटिस भेजा है तथा यूट्यूब से कहा कि वह इस वृत्तचित्र को हटा दे क्योंकि यह 'बहुत संवेदनशील' है।