यह ख़बर 10 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

ब्यास त्रासदी : अब तक छह विद्यार्थियों के शव बरामद, 19 की तलाश जारी

मंडी:

हिमाचल प्रदेश के मंडी में ब्यास नदी में हुए हादसे में मारे गए पांच छात्र-छात्राओं के शव आज हैदरबाबाद के लिए भेज दिए गए हैं। जिस विमान से इन शवों को ले जाया गया है, उसी से करीब 20 छात्र भी हैदराबाद लौटे हैं। उधर, आज एक और छात्र का शव बरामद कर लिया गया है।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री पुष्पपति अशोक गजपति राजू एयर इंडिया विमान से कुल्लू पहुंचे थे। उनके साथ छात्रों के कुछ परिजन भी पहुंचे थे।

अब तक चार छात्राओं और एक छात्र का शव बरामद किया गया है। 18 छात्र-छात्राएं और एक टूर गाइड अब भी लापता है।

गौरतलब है कि हिमाचल की व्यास नदी में बहे 25 लोगो में से लापता 19 लोगों की तलाशी में भारतीय सेना भी जुट गई है। सेना ने एक विशेष दस्ते के साथ दो हेलीकॉप्टरों को हिमाचल के मंडी में तलाशी अभियान में लगा दिया है। रविवार शाम हिमाचल घूमने आए 24 छात्र और एक बस कंडक्टर ब्यास नदी में बह गए। 25 में से चार के शव पंडोह डैम से बरामद हुए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि ब्यास में लापता हुए 25 छात्र हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से घूमने हिमाचल आए थे।