बेंगलुरु : चर्च स्ट्रीट ब्लास्ट की जांच एनआईए को सौंपने की तैयारी

फाइल फोटो

बेंगलुरु:

तकरीबन तीन महीने तक सुराग के लिए देश का कोना-कोना छानने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने शहर के चर्च स्ट्रीट में हुए बम धमाके की जांच से पीछे हटने का फैसला किया है, क्योंकि पुलिस के हाथ अब तक कोई ठोस सुराग़ नहीं लगे हैं।

28 दिसंबर, 2014 को देर शाम तकरीबन साढ़े आठ बजे चर्च स्ट्रीट के एक रेस्टोरेंट के गेट पर हुए इस धमाके में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि आधे दर्जन लोग घायल हुए थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एनएसजी और एनआईए की फॉरेंसिक टीमों ने मौका-ए-वारदात से सबूत इकट्ठा तो किए, लेकिन ऐसा सुराग ढूंढने में नाकाम रहीं, जो इस धमाके के लिए ज़िम्मेदार आतंकियों तक एजेंसियों को पहुंचा सके। ऐसे में पुलिस ने सरकार से चर्च स्ट्रीट धमाके की जांच एनआईए को सौंपने का आग्रह किया है। बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर एमएन रेड्डी ने जानकारी दी कि राज्य के गृह मंत्रालय से नोटिफिकेशन का इंतजार है, इसके बाद जांच को एनआईए के सुपुर्द कर दिया जाएगा।