बेंगलुरू : हिट एंड रन केस में जमानत पर छूटे छात्र ने अब रोडरेज में कार को किया 'हाईजैक'

बेंगलुरू : हिट एंड रन केस में जमानत पर छूटे छात्र ने अब रोडरेज में कार को किया 'हाईजैक'

बेंगलुरू के एक उद्योगपति के कॉलेज में पढ़ने वाले बेटे द्वारा रोडरेज की एक घटना के दौरान एक कार को हाईजैक कर लेने का मामला सामने आया है। यह छात्र पहले से ही हिट एंड रन के एक मामले में जमानत पर चल रहा है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

22-वर्षीय राजेश रेड्डी पिछले सप्ताह शहर के एक पॉश इलाके में अपनी बीएमडब्ल्यू कार से जा रहा था, और कथित रूप से एक दूसरी कार ने इसे टक्कर मारी। पुलिस के मुताबिक, इसके बाद राजेश ने दूसरी कार के ड्राइवर से उसकी चाबियां छीन लीं, और उस कार को ले भागा। राजेश ने कार को जानबूझकर अंधाधुंध तरीके से चलाया, ताकि उसे नुकसान हो। इस केस में गिरफ्तार किए जाने के बाद फिलहाल उसे जमानत पर छोड़ दिया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले, राजेश ने वर्ष 2013 में अपनी ऑडी कार को कथित रूप से निर्धारित गतिसीमा से तेज़ चलाते हुए एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मारी थी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। उस दुर्घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद शहर में गुस्सा भड़क गया था, क्योंकि फुटेज में साफ दिख रहा था कि राजेश गाड़ी को कितनी लापरवाही से चला रहा था।