यह ख़बर 22 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

भंवरी मामले में मुख्य आरोपी शहाबुद्दीन हिरासत में

खास बातें

  • अदालत ने इससे पूर्व शहाबुद्दीन को स्वास्थ्य की जांच के लिए एक अस्पताल भेजा। स्वास्थ्य संबंधी जांच के बाद उसे सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया।
जोधपुर:

जोधपुर की एक अदालत ने जलीवाड़ा गांव के एक उप केंद्र में नियुक्त नर्स भंवरी देवी (36) के लापता होने के मामले में अदालत में आत्मसमर्पण करने वाले मुख्य अभियुक्त शहाबुद्दीन को पूछताछ के लिए 24 अक्टूबर तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया है। मुख्य मेट्रोपोलियन मजिस्ट्रेट (आर्थिक अपराध) अलका गुप्ता ने सीबीआई के आवेदन पर सुनवाई करने के बाद, आत्मसमर्पण कर चुके मुख्य आरोपी शहाबुद्दीन को पूछताछ के लिए 24 अक्टूबर तक सीबीआई को सौंपा। अदालत ने इससे पूर्व शहाबुद्दीन को स्वास्थ्य की जांच के लिए एक अस्पताल भेजा। स्वास्थ्य संबंधी जांच के बाद उसे सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया। संभावना जताई जा रही है कि शहाबुद्दीन को सीबीआई की हिरासत में सौंपे जाने के बाद इस मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ेगी। भंवरी देवी मामले में मुख्य अभियुक्त शहाबुद्दीन ने तीसरे पहर बाद मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अलका गुप्ता की अदालत में आत्मसमर्पण किया था। अदालत के आदेश पर पुलिस शहाबुद्दीन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल लेकर गई थी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com