यह ख़बर 10 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

भारत छोड़ो आंदोलन : प्रणब मुखर्जी ने स्वतंत्रता सेनानियों को तोहफे में मोबाइल फोन दिया

नई दिल्ली:

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को दिल्ली में भारत छोड़ो आंदोलन की 72 वीं सालगिरह के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के लिए आयोजित 'जलपान' में उन्हें तोहफे में मोबाइल फोन दिया।

राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने इसलिए यह उपकरण दिया क्योंकि यह डिजिटल पाथवे पर देश की तेज गति से प्रगति का प्रतीक बन गया है।

राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने बताया कि प्रत्येक स्वतंत्रता सेनानी को राष्ट्रपति की ओर से व्यक्तिगत संदेश के साथ मोबाइल फोन दिया गया।

अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, 'मोबाइल फोन डिजिटल पाथवे पर भारत की त्वरित प्रगति का प्रतीक बन गया है। यह हमारे करीबियों और दुनिया के हर कोने से जोड़ता है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि यह छोटा सा तोहफा आपके लिए खुशी लाएगा क्योंकि यह आपको अपने परिवार और मित्रों के साथ आने वाले दिनों में अनेक खुशी देने वाली बातचीत के जरिए संपर्क में रखेगा। मैं आपके स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना करता हूं।'
इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य ने हिस्सा लिया।