यह ख़बर 28 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

पांच आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर विवादों में घिरे भूपिंदर सिंह हुड्डा

चंडीगढ़:

हरियाणा में मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा विवादों में घिर गए हैं। मु्ख्यमंत्री ने शनिवार को अपने आवास पर पांच नए आयुक्तों को शपथ दिलाई।

सरकार का कहना है कि राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया ने पद छोड़ने से एक दिन पहले मुख्यमंत्री को शपथ दिलाने के अधिकार दिए थे, लेकिन विपक्ष का आरोप है कि जब नए गवर्नर एक दिन बाद शपथ लेने वाले थे तो फिर इस जल्दबाजी की जरूरत क्या थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नियुक्ति पर महकमे के सचिव भी आपत्ति जताते हुए कह रहे हैं कि नए राज्यपाल की अनुमति जरूरी है और वह ही शपथ दिलवा सकते हैं। पुराने गवर्नर की अनुमति मान्य नहीं रह जाती।