14 महीने बाद मोदीजी को बिहार के लिए वक्त मिला : नीतीश कुमार

14 महीने बाद मोदीजी को बिहार के लिए वक्त मिला : नीतीश कुमार

पटना:

प्रधानमंत्री के बिहार दौरे के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विटर पर पीएम पर कुछ सवाल दागे हैं। इसके साथ ही नीतीश ने वो पोस्टर भी ट्विटर पर शेयर किया है जिसे उनकी पार्टी ने पीएम मोदी के बिहार आगमन पर राज्य भर में लगाया है।

  • 14 महीने बाद मोदीजी को बिहार आने का वक्त मिल ही गया। उनके नए वादों से पहले कोई बताएगा उनके पुराने वादों का क्या हुआ?
  • मैं सात महत्वपूर्ण मुददों को उठा रहा हूं जिसमें से 2 बिहार से जुड़े हैं और बाकी पांच के बारे में पूरा देश प्रधानमंत्री से जानना चाहता है।
  • आपने काले धन को वापिस लाने का जो वादा किया था, उसका क्या हुआ ?
  • आपकी सरकार में देश के कुछ पूंजीपतियों का भला ज़रूर हुआ लेकिन सब यह जानना चाहते हैं कि देश की जनता का अच्छे दिन आने का इंतज़ार कब ख़त्म होगा?
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य पर आपका यू-टर्न, फिर किसानों के प्रति आपकी उदासीनता और अब भूमि बिल. यही है आपका किसानों से किया वादा?
  • 2022 तक सबको घर, और घरों में बिजली और पानी - आपका सपना जो बन गया सबका सपना. अब तक न संसाधन, न कोई योजना
  • जन धन योजना का आरम्भ ऐसा किया मानो लोगों के खाते नहीं तकदीर खुल रही हो.आज 70% से ज़्यादा खाते निष्क्रीय हैं और इन खातों के माध्यम से देश के सबसे गरीब तबके को  बैंकिंग व्यवस्था से जोड़कर इनकी मदद किस तरह से की जाएगी यह किसी को पता नहीं।
  • आपने बिहार को विशेष दर्जा देने की बात कही थी। 14 महीने हो चुके हैं और हम अब भी  इंतज़ार कर रहे हैं।
  • 14वें वित्तीय आयोग की रिपोर्ट और बीआरजीएफ से हटा देने के बाद बिहार ने पांच साल में 50 हजार करोड़ गंवा दिये हैं। यही है आपका सहकारी संघवाद?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com