यह ख़बर 22 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

चिदम्बरम तत्काल इस्तीफा दें : भाजपा

खास बातें

  • जोशी ने कहा, 'पत्र से स्पष्ट होता है कि तत्कालीन वित्त मंत्री चिदम्बरम ने इस घोटाले को रोकने की कोशिश नहीं की।'
नई दिल्ली:

2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे गए पत्र में केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम की भूमिका पर उठाए गए सवाल के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चिदम्बरम से तुरंत इस्तीफे की मांग की है। यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा, "पत्र से स्पष्ट होता है कि तत्कालीन वित्त मंत्री चिदम्बरम ने इस घोटाले को रोकने की कोशिश नहीं की। उन्होंने केंद्रीय वित्त सचिव के सुझावों की अनदेखी की, जिन्होंने घोटाले को रोकने के लिए फैसला लेने की बात कही थी।" जोशी ने कहा कि उनकी पार्टी चिदम्बरम से तत्काल इस्तीफे की मांग करती है और यदि वह इस्तीफा नहीं देते तो उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय में उपसचिव के हस्ताक्षर से जो पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा गया था, उसमें लिखा है कि पत्र की सामग्री को वर्तमान केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने देखा है, जिससे स्पष्ट होता है कि इस पूरे मामले से मुखर्जी अवगत हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com