रफाल सौदे के खिलाफ सुब्रमण्यम स्वामी ने दी अदालत जाने की धमकी

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने धमकी दी है कि अगर सरकार उनकी चेतावनी को नजरंदाज करते हुए फ्रांस से रफाल लड़ाकू विमान खरीदने पर आगे बढ़ती है तब वह इसके खिलाफ अदालत जाएंगे। सौदे को 'भ्रष्ट' करार देते हुए स्वामी ने कहा कि इससे पार्टी का नाम खराब होगा।

बीजेपी के इस वरिष्ठ नेता ने कहा कि दुनिया में कोई रफाल विमान नहीं खरीद रहा है और अतीत में देशों ने विमान खरीदने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने के बाद सौदे को रद्द किया है।

स्वामी ने कहा, 'कोई भी देश इस विमान को नहीं खरीद रहा है। विमान बनाने वाली कंपनी दसां का कहना है कि अगर भारत विमान नहीं खरीदता है तब वह इसे बंद कर देंगे। स्विटजरलैंड जैसे देशों ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने के बाद इसे रद्द कर दिया।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अगर सरकार फ्रांस को खुश करने का प्रयास कर रही है, तब उसे इस कंपनी को खरीद लेना चाहिए था जो घाटे में चल रही है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com