कंपनी के अधिकारी का आरोप, बीजेपी सांसद कमीशन मांगती हैं, गाली देती हैं

कंपनी के अधिकारी का आरोप, बीजेपी सांसद कमीशन मांगती हैं, गाली देती हैं

बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले की फाइल फोटो

बहराइच:

यूपी में नेशनल हाईवे बना रही एक बड़ी कंपनी ने पुलिस से लिखित शिकायत की है कि बहराइच की बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले उनसे कमीशन मांग रही हैं जिसे ना देने पर उन्‍होंने कंपनी के अफसर के खिलाफ झूठी एफआईआर करा दी। सांसद का आरोप है कि अफसर ने उनके 150 समर्थकों के सामने उन्‍हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस कहती है कि ऐसा मुमकिन नहीं है कि कोई सांसद के सैकड़ों समर्थकों के सामने उसे गालियां दे।

सावित्री बाई फुले हाईवे बनाने वालों से बेइंतहा नाराज हैं। उनका कहना है कि उनकी जांच से नाराज प्रोजेक्‍ट मैनेजर ने उन्‍हें गालियां दीं। उन्‍होंने बताया, मेरे साथ बदसलूकी भी की, अपशब्‍दों का प्रयोग भी किया, जाति सूचक गाली भी दिया।'

सांसद साहिबा से जब दोबारा पूछा गया कि क्‍या हुआ था, तब तक वह अपना पहला बयान शायद भूल चुकीं थीं, इसलिए इस बार कहा कि उसकी हिम्‍मत नहीं है कि उन्‍हें गाली दे। दोबारा पूछने पर उन्‍होंने कहा, अपशब्‍दों का ही प्रयोग किया, गाली देने की तो उसकी हिम्‍मत नहीं है।'

यूपी में बाराबंकी से बहराइच के नेपाल बॉर्डर तक 150 किलोमीटर लंबा नेशनल हाईवे बन रहा है। इसका 50 किलोमीटर हिस्सा भोपाल की एक बड़ी कंपनी बना रही है। पीडब्‍ल्‍यूडी के मुताबिक वह अब तक 45 किलोमीटर बना चुकी है। उसका काम बहुत अच्‍छा है लेकिन उसकी बदनसीबी है कि उसकी सड़क का 3 किलोमीटर हिस्‍सा सांसद सावित्री बाई फुले के इलाके में आता है।

कंपनी के प्रोजेक्‍ट मैनेजर ने पुलिस में रिपोर्ट की है, 'सांसद कमीशन मांगती हैं, कहती हैं कि हमारे इलाके में इतना बड़ा काम कर रहे हो लेकिन हमसे मिलते नहीं, हमें डाक बंगले बुलाकार खाना खिलाने कहा। मैंने उनके और उनके 20 समर्थकों के खाने का बिल दिया। फिर सांसद ने जांच के नाम पर सड़क के बीच में गड्ढा खुदवा दिया। मैंने कहा कि सड़क खराब हो जाएगी, किनारे खोद लीजिए... तो नाराज होकर गंदी गालियां दीं और भीड़ से मरवा डालने की धमकी दी।'

प्रोजेक्‍ट मैनेजर भागवत मिश्रा ने बताया, मैडम ने दो-तीन बार हमको ये बोला कि आप इतना बड़ा काम कर रहे हैं, बाहर से आए हुए हैं और मिलने नहीं आते। हमारे क्षेत्र में काम कर रहे हैं और हम सांसद हैं, आपको पता नहीं है हम आपकी रोड उखड़वा सकते हैं।'

सांसद की शिकायत पर प्रोजेक्‍ट मैनेजर के खिलाफ एफआईआर लिख ली गई है। लेकिन पुलिस को सांसद की बात पर यकीन नहीं है।

बहराइच के सर्किल ऑफिसर अनुप कुमार ने बताया, 'मैंने उनसे कहा था कि सही तथ्‍यों के आधार पर अभियोग दर्ज कराएं क्‍योंकि एक माननीय सांसद और इतने समर्थकों के सामन ये घटना संभव नहीं है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस तरह की घटनाओं से अच्‍छा काम करनेवालों का मनोबल टूटता है और सांसद और उनकी पार्टी की छवि को भी धक्‍का पहुंचता है।