यह ख़बर 18 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

भ्रष्टाचार से लड़ाई सिर्फ राजनीतिक दलों का कॉपीराइट नहीं : भाजपा

खास बातें

  • भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने देवी अहिल्याबाई हवाई अड्डे पर कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना केवल राजनीतिक दलों का कॉपीराइट नहीं है।
इंदौर:

भारतीय जनता पार्टी ने इस बात को खारिज किया कि भ्रष्टाचार और विदेशी बैंकों में जमा काले धन के मुद्दों पर गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे और योग गुरु बाबा रामदेव की अगुवाई में उठे सिलसिलेवार जन ज्वार राजनीतिक बिरादरी की नाकामी की ओर इशारा करते हैं। देश के प्रमुख विपक्षी दल का कहना है कि इन समकालीन मुद्दों पर राजनीतिक और गैर राजनीतिक आंदोलनों की तुलना अनुचित है। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने देवी अहिल्याबाई हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना केवल राजनीतिक दलों का कॉपीराइट नहीं है। इस संघर्ष में राजनीतिक और गैर राजनीतिक दलों को मिलकर भाग लेना चाहिए। क्या प्रमुख विपक्षी दल के रूप में भाजपा समकालीन मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाने की पहल में नाकाम रही, इस सवाल पर उन्होंने कहा ऐसा बिल्कुल नहीं है। विदेशी बैंकों में जमा काले धन , 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन और कॉमनवेल्थ खेलों के घोटालों पर सबसे पहले भाजपा ने संघर्ष शुरू किया। हमने महीने भर तक संसद नहीं चलने दी और सदन के भीतर व बाहर सरकार की असलियत से परदा उठाया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, हमारे इस रुख के बाद गैर राजनीतिक दलों ने ये विषय उठाये। हमें ऐसा नहीं लगता कि देश के राजनीतिक परिदृश्य में हमारी जगह कम या ज्यादा हुई है। उन्होंने कहा कि रामदेव व अन्ना की अगुवाई वाले गैर राजनीतिक आंदोलनों और राजनीतिक दलों के आंदोलनों की तुलना उचित नहीं है, क्योंकि दोनों आंदोलनों की तासीर ही अलग-अलग हैं। गडकरी ने कहा, अहम बात यह है कि देश में बढ़ते भ्रष्टाचार के कारण कांग्रेस और उसकी अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ असंतोष पैदा हुआ है और हर जगह से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आयी है। यह देश के हित में है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com