यह ख़बर 12 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

'फुस-फुसा फेरबदल जनता को आश्वस्त करने में नाकाम'

खास बातें

  • कैबिनेट फेर-बदल को भाजपा ने फुस-फुसा बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह संप्रग सरकार पर छाए धुंधलके को हटाने में असफल रहे हैं।
New Delhi:

कैबिनेट फेर-बदल को भाजपा ने फुस-फुसा बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह संप्रग सरकार पर छाए धुंधलके को हटाने और जनता में अपनी टीम के प्रति विश्वास जगाने में असफल रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा, प्रधानमंत्री की ओर से उनकी कैबिनेट में फेरबदल किए जाने का काफी लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा था लेकिन परिवर्तन बहुत फुस-फसा रहा। यह ऐसी व्यर्थ की कसरत साबित हुई जो किसी को प्रेरित नहीं कर पाई और न ही संप्रग सरकार पर छाए धुंधलके को साफ कर सकी। इस फेरबदल के एक दिन पहले भाजपा ने गृहमंत्री पी चिदंबरम और दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की थी लेकिन आज हुए फेरबदल में ऐसा नहीं हुआ। सिंह ने अपनी कैबिनेट से पांच मंत्री हटाए जिनमें ये दोनों शामिल नहीं हैं। रूडी ने कहा कि दूरसंचार घोटाले में चिदंबरम और सिब्बल का नाम भी खबरों में है। ऐसे में इन दोनों को मंत्रिमंडल में बनाए रखकर प्रधानमंत्री राष्ट्र को भ्रष्टाचार से लड़ने के प्रति आश्वस्त करने में नाकाम रहे हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अन्य खबरें