यह ख़बर 16 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन करेंगे : सुषमा स्वराज

खास बातें

  • बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने मंगलवार को संप्रग सरकार से महिला आरक्षण विधेयक को लोकसभा में पेश करने को कहा। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनकी पार्टी निचले सदन और विधानसभाओं में महिलाओं को एक-तिहाई सीटें आरक्षित करने वाले इस ऐतिहासिक विधेयक का समर्थन करेगी।
नई दिल्ली:

बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने मंगलवार को संप्रग सरकार से महिला आरक्षण विधेयक को लोकसभा में पेश करने को कहा। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनकी पार्टी निचले सदन और विधानसभाओं में महिलाओं को एक-तिहाई सीटें आरक्षित करने वाले इस ऐतिहासिक विधेयक का समर्थन करेगी।

कार्यस्थलों पर महिलाओं की स्थिति के बारे में एसोचैम की एक रिपोर्ट को जारी करने के बाद बीजेपी नेता ने कहा कि राजनीतिक सशक्तीकरण ही वास्तविक सशक्तीकरण है क्योंकि इससे शक्ति हासिल होती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने जिक्र किया कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं वहां पर महिलाओं के लिए पंचायतों में आरक्षण की सीमा 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी गई है।