यह ख़बर 23 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

भाजपा कार्यकर्ताओं को ताकीद, पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में न करें हूटिंग

पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर

बेंगलूर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी वाले कार्यक्रमों में विपक्षी पार्टियों के मुख्यमंत्रियों की हूटिंग किए जाने को लेकर कांग्रेस की आलोचनाओं का पार्टी द्वारा सामना किए जाने के बीच कर्नाटक प्रदेश भाजपा ने सोमवार को अपने सदस्यों को निर्देश दिया कि राज्य की उनकी दो दिवसीय यात्रा के दौरान मंच पर मौजूद किसी भी व्यक्ति का विरोध नहीं करें।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 24 सितंबर को तुमकुर के पास एक कार्यक्रम में भाग लेने का फैसला किया है। उस वक्त मोदी वहां मौजूद होंगे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता आर अशोक ने शहर में मोदी की यात्रा से पहले संवाददाताओं से कहा कि हमने अपनी पार्टी के सदस्यों को प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा करने वाले किसी भी व्यक्ति की हूटिंग नहीं करने के लिए निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया कि भाजपा नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को पार्टी का कोई बैनर या झंडा भी कार्यक्रम स्थल पर नहीं लाने का निर्देश दिया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मोदी शाम को एचएएल हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे जिसके शीघ्र बाद वह भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह राजभवन में रात बिताएंगे।