यह ख़बर 03 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

अमित शाह को 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा दी गई

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

भाजपा महासचिव अमित शाह को अत्यधिक खतरे की आशंका के बाद गृहमंत्रालय ने उन्हें 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा दी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी शाह की चौकसी सीआरपीएफ के कमांडो चौबीसों घंटे करेंगे और सशस्त्र प्रहरी उनके आवास पर तैनात किए जाएंगे।

वह देश में जहां कहीं जाएंगे, वहां उच्च स्तर की सुरक्षा पाएंगे।

भाजपा नेता ने उत्तर प्रदेश में पार्टी को मिली शानदार जीत में अहम भूमिका निभायी थी। उन्हें अब तक गुजरात पुलिस की सुरक्षा उपलब्ध थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गुजरात के पूर्व गृहमंत्री शाह को सोहराबुद्दीन शेख, उसकी पत्नी कौसर बी और शेख के सहयोगी तुलसीराम प्रजापति फर्जी मुठभेड़ के सिलसिले में 2010 में गिरफ्तार किया गया था।