यह ख़बर 08 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली में 'आप' के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव के चेहरे पर स्याही फेंकी

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव के चेहरे पर किसी शख्स ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान स्याही फेंक दी। यह घटना उस वक्त हुई जब पार्टी दिल्ली में महिला दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर रही थी।

इस घटना से नाराज 'आप' के कार्यकर्ताओं ने उस शख्स को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने दखल देते हुए उस शख्स को वहां से हटाया।

स्याही फेंकने वाला व्यक्ति आम आदमी पार्टी की टोपी पहने हुए था और 'भारत माता की जय' के नारे लगा रहा था। उस शख्स की शिनाख्त सागर भंडारी के रूप में की गई। उसने खुद को नाराज 'आप' कार्यकर्ता बताया।

योगेंद्र यादव ने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि वह कौन था और उसने ऐसा क्यों किया। उन्होंने कहा, मैं अपने चेहरे पर स्याही फेंके जाने से परेशान नहीं हूं, मैं केवल यही चाहता हूं कि जिस भाई ने ऐसा किया है, उसे सद्बुद्धि मिले।

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का कहना है कि सच्चाई के रास्ते पर चलने पर इस तरह की दिक्कतें आती ही हैं। वहीं कांग्रेस के नेता राजीव शुक्ला ने इस तरह की हरकत को शर्मनाक बताया है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com