यह ख़बर 30 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

एक फरवरी से सड़कों पर नजर नहीं आएंगी ब्लू लाइन बसें

खास बातें

  • हत्यारी के नाम से बदनाम ब्लू लाइन बसों का परिचालन पूरी तरह बंद करने की अंतिम समय सीमा सोमवार को समाप्त हो रही है।
New Delhi:

लगातार होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के कारण हत्यारी के नाम से बदनाम ब्लू लाइन बसों का परिचालन पूरी तरह बंद करने की अंतिम समय सीमा सोमवार को समाप्त हो रही है और एक फरवरी से ये बसें सड़कों पर नजर नहीं आएंगी। राष्ट्रीय राजधानी में यातायात प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने 823 ब्लू लाइन बसों का परिचालन गत 14 दिसंबर को और 389 अन्य बसों का परिचालन 31 दिसंबर को बंद कर दिया। इस तरह कुल 2052 बसों को बंद कर दिया गया था। परिवहन मंत्री अरविंदर सिंह लवली ने पहले कहा था कि शेष बची 840 बसों का परिचालन बंद करने की अंतिम समय सीमा 31 जनवरी होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली परिवहन निगम लोगों की यातायात संबंधी जरुरते पूरी करने में सक्षम है। अधिकारियों ने कहा कि बसों का परिचालन पूरी तरह बंद करने संबंधी नोटिस जारी कर दिए गए हैं, जिसमें ब्लू लाइन मालिकों को अपने परिमिट कल तक जमा करने को कहा गया है। दिल्ली सरकार ने अदालत में ब्लू लाइन बसों को फिर से परिचालन की अनुमति नहीं देने की अपील की थी। इस संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय ने 20 जनवरी को अपना फैसला सुरक्षित रखा है। बस ऑपरेटरों ने सरकार द्वारा नई बस प्रणाली लाए जाने तक ब्लू लाइन बसों के परिचालन की इजाजत मांगी थी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com