कैमरे में कैद : बम और गोलियां बरसाते हुए सीमा में घुसपैठ का था आतंकियों का मंसूबा, BSF ने किया नाकाम

कैमरे में कैद : बम और गोलियां बरसाते हुए सीमा में घुसपैठ का था आतंकियों का मंसूबा, BSF ने किया नाकाम

खास बातें

  • जम्मू कश्मीर के हिरानगर सेक्टर में सीसीटीवी में कैद हुआ घुसपैठ का वीडियो
  • BSF चौकियों पर गोलियां और बस बरसाते सीमा की तरफ बढ़ रहे थे आतंकी
  • बीएसएफ जवानों की मुस्तैदी की वजह से यह घुसपैठ असफल रही थी
नई दिल्ली:

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू कश्मीर के हिरानगर सेक्टर में पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश का एक वीडियो जारी किया है. बीएसएफ की मुस्तैदी से यह घुसपैठ असफल रही थी.

गुरनाम सिंह -  बीएसएफ का वह बेखौफ जवान

बुधवार रात पौने बारह बजे के करीब सीसीटीवी में कैद इस वीडियो को देख कर पता चलता है कि सीमा पार से किस तरह घुसपैठ की कोशिश होती है और कैसे बीएसएफ उसे रोकती है.

कैमरे में कैद थर्मल इमेज में आतंकी बीएसएफ चौकियों पर गोलियां और बस बरसाते और भारतीय सुरक्षा बल भी माकूल जवाब देती दिख रही है. वीडियो में दिख रहा है कि ये हथियारबंद घुसपैठिये पहले सीमा पर लगी बाड़ के 150 मीटर तक आ जाते हैं. फिर घुसपैठ के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवानों पर फायरिंग करते हैं. उन्हें पाकिस्तानी रेजर्स की भी मदद मिल रही है. लेकिन सीमा सुरक्षाबलों के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. दो ओर से करीब 20 से 25 मिनट तक फायरिंग चली. नतीजा ये हुआ कि आतंकियों को वापस भागना पड़ा.

बीएसएफ की चौकसी की वजह से यह घुसपैठ तो टल गई और पाक आतंकियों के साथ पाक रेंजर्स की मिलीभगत की करतूत सामने आ गई. ये तस्वीरें बताती हैं कि देश की सुरक्षा के लिए हमारे सुरक्षाकर्मी कैसे 24 घंटे सतर्क रहते हैं.

देखें वीडियो-


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com