यह ख़बर 08 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

चिनाब में बहकर पाकिस्तान पहुंचे बीएसएफ जवान की वतन वापसी आज

बीएसएफ जवान सत्यशील यादव

नई दिल्ली:

चिनाब नदी में बहकर पाकिस्तान पहुंचे बीएसएफ के जवान सत्यशील यादव आज सुचेतगढ़ के रास्ते भारत लौटेंगे। दोपहर बाद उनके भारत लौटने की उम्मीद है।

इससे पहले जवान की रिहाई के मामले में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया। बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच बैठक के दौरान जवान की रिहाई का फैसला लिया गया। पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस मसले पर पाकिस्तान से अच्छे व्यवहार की उम्मीद जताई है।

बीएसएफ जवान बुधवार को चिनाब नदी में गश्त के दौरान तेज बहाव में बहकर पाकिस्तान चले गए थे, जिसके बाद से वह पाकिस्तान सेना के कब्जे में है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इस्लामाबाद में मौजूद भारत के उपउच्चायुक्त ने भी इस मुद्दे को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com