यूपी विधानसभा चुनाव 2017: मायावती ने फूंका चुनावी बिगुल, बोलीं- भाजपा आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रही

यूपी विधानसभा चुनाव 2017: मायावती ने फूंका चुनावी बिगुल, बोलीं- भाजपा आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रही

बीएसपी चीफ मायावती ने आज आगरा रैली के जरिए चुनावी बिगुल फूंका

खास बातें

  • यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं
  • इसी के मद्देनजर चुनाव प्रचार की शुरुआत की मायावती ने
  • कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर निशाना साधा
आगरा:

अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक पार्टियां अपना दम खम दिखाने में जुट गई हैं. आज आगरा में बीएसपी प्रमुख मायावती ने इस रैली में अपनी ताक़त दिखाई. रैली में हज़ारों की तादाद में लोग मायावती को सुनने पहुंचे.

अपने भाषण में मायावती ने केंद्र की बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी आरक्षण ख़त्म करने की साज़िश कर रही है और इनके शासन में दलितों और मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है. साथ ही मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार के दो साल हो गए पर अब तक महंगाई क़ाबू में नहीं है.

सवर्ण आरक्षण के मुद्दे पर मायावती ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस का सवर्णों को 10 फ़ीसदी आरक्षण का दावा भी खोखला साबित हुआ है. इनके अलावा सूबे की सपा सरकार पर भी मायावती ने हमला बोला और कहा कि राज्य की क़ानून-व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com