यह ख़बर 10 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

यह बजट 100 करोड़ रुपये के प्रस्तावों की लंबी सूची : राहुल गांधी

राहुल गांधी की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि अरुण जेटली द्वारा गुरुवार को पेश किए गए 2014-15 के आम बजट में लक्ष्यों को हासिल करने की रूपरेखा का अभाव है।

मनमोहन ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, रेल बजट की तरह इस बजट में भी कोई ब्योरा नहीं है...कोई रूपरेखा नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि यह यूपीए सरकार की योजनाओं का सिलसिला भर है। सोनिया ने कहा, इसमें कुछ नया नहीं है। उन्होंने केवल हमारी योजनाओं को जारी भर रखा है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बजट को 100 करोड़ रुपये की एक लंबी सूची करार दिया। राहुल ने कहा, यह बजट 100 करोड़ रुपये के प्रस्तावों की एक लंबी सूची है और इसमें यूपीए सरकार के विचारों को पूरी तरह चुराया गया है। राहुल ने कहा, इससे अर्थव्यवस्था में तेजी नहीं आएगी, बल्कि इससे अर्थव्यवस्था मंद होगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com