यह ख़बर 12 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

बुलंदशहर के अस्पताल में डॉक्टर बैठा रहा, मरीज ने तोड़ा दम

खास बातें

  • बुलंदशहर के जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई, क्योंकि इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टर ने उसका इलाज करने से मना कर दिया। मीडिया ने जब डॉक्टर से सवाल गया, तो वह भड़क गया और तू-तड़ाक पर उतर आया।
बुलंदशहर:

बुलंदशहर के जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई है, क्योंकि वहां इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टर ने मरीज का इलाज करने से मना कर दिया था। यहां की खस्ताहाल मेडिकल सुविधाओं पर एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट पर सरकार ने कार्रवाई की है।

गौरतलब है कि इस अस्पताल में स्वीपरों और वॉर्ड ब्वॉय,  डॉक्टरों की जगह मरीजों को टांके और टीके लगाते दिखाए गए थे। इसके बाद प्रशासन ने अस्पताल के चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को हटा दिया है और उस वॉर्ड ब्वॉय को सस्पेंड कर दिया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसी से नाराज होकर डॉक्टरों ने यहां मरीजों को देखना बंद कर दिया। यही नहीं मीडिया ने जब डॉक्टरों से सवाल किया तो वे उल्टे मीडिया पर ही बरस पड़े और तू-तड़ाक पर उतर आए।