यह ख़बर 20 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

बैंकिंग लेन-देन कर की बात स्वीकारने पर दे सकते हैं कांग्रेस को समर्थन : रामदेव

नई दिल्ली:

योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार को कहा कि यदि कांग्रेस सभी करों की जगह बैंक लेन-देन के एकल कर के उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लेती है तो वह आगामी लोकसभा चुनाव में उसका समर्थन कर सकते हैं।

रामदेव ने इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एक सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से कहा, 'यदि कांग्रेस एकल खिड़की कर और एकल कर के हमारे प्रस्ताव को स्वीकार कर लेती है तो हम उसे समर्थन देंगे, हम कांग्रेस को समर्थन देंगे, लेकिन पहले वह वे पहल करें।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रामदेव ने सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों की जगह एकल बैंकिंग लेन-देन कर का प्रस्ताव दिया है।