यह ख़बर 02 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

कैश फॉर वोट केस में सुधीन्द्र कुलकर्णी है मास्टरमाइंड

खास बातें

  • कुलकर्णी ने 21 जुलाई 2008 को अपने घर पर सोहेल हिन्दुस्तानी और बीजेपी के तीन सांसदों− अशोक अर्गल, फग्गन कुलस्ते और महावीर सिंह के साथ साजिश रची।
New Delhi:

कैश फॉर वोट मामले में दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में सुधीन्द्र कुलकर्णी को मास्टरमाइंड बताया गया है। कुलकर्णी ने 21 जुलाई 2008 को अपने घर पर सोहेल हिन्दुस्तानी और बीजेपी के तीन सांसदों− अशोक अर्गल, फग्गन कुलस्ते और महावीर सिंह भगोरा के साथ बैठक करके ये साजिश रची। कुलकर्णी ने विश्वास मत के दौरान सरकार का साथ देने के लिए बीजेपी के इन तीन सांसदों का नाम कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं के सामने पेश करने का फैसला किया। इसी साजिश के तहत उसने कांग्रेस के एक बड़े नेता को दिल्ली के मेरेडियन होटल में बुलाया लेकिन जब वो नहीं आए तो कुलकर्णी ने संजीव सक्सेना से कहा कि वो समाजवादी पार्टी के सांसदों को भरोसे में लेने की कोशिश करें। कुलकर्णी शुरू से आखिर तक इस साज़िश का हिस्सा रहा और जिस समय बीजेपी सांसदों को कैश दिया गया तब भी वो वहां मौजूद था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com