यह ख़बर 27 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

कैश फॉर वोट मामले में आज होगी सुनवाई

खास बातें

  • दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में मंगलवार को कैश फॉर वोट मामले में कई अहम मुद्दों पर सुनवाई होगी।
New Delhi:

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में मंगलवार को कैश फॉर वोट मामले में कई अहम मुद्दों पर सुनवाई होगी। इस मामले में स्टिंग ऑपरेशन के सूत्रधार माने जा रहे सुधींद्र कुलकर्णी पहली बार कोर्ट में पेश होंगे। सुधींद्र पिछले कई दिनों से देश से बाहर थे। इस मामले में दूसरे आरोपी संजीव सक्सेना की जमानत याचिका पर भी सुनवाई होनी है। सक्सेना पर आरोप है कि उन्हीं के माध्यम से बीजेपी के सांसदों को पैसे दिए गए। इसके अलावा कोर्ट आज अमर सिंह की जमानत याचिका पर भी सुनवाई करेगा। अमर सिंह के वकील ने इलाज के लिए सिंगापुर जाने की अनुमति मांगी है। गौरतलब है कि अमर सिंह ने सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट कराया था। कैश फॉर वोट मामले में तिहाड़ जेल भेजे जाने के बाद उन्हें तबीयत खराब होने की वजह से एम्स में भर्ती कराया था। अगस्त 2008 में बीजेपी नेताओं ने संसद में नोट की गड्डियां लहराते हुए आरोप लगाया था कि विश्वासमत के दौरान उन्हें खरीदने की कोशिश की गई।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com