यह ख़बर 12 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

मुजफ्फरनगर : कोतवाली के सामने दिखी पुलिस की बर्बरता

नई दिल्ली:

मुज़फ्फरनगर की नगर कोतवाली इन दिनों पुलिस कि बर्बरता और आम जनता के खौफ का ठिकाना बनती जा रही हैं। इतना ही नहीं वर्दी कि ठाठ इतनी है कि पुलिस की सेवा करने वाले सेवादार को भी इस वर्दी ने नहीं बख्शा।

मामूली सी बात पर एक पुलिस के सिपाही ने दिमागी तौर पर बीमार सेवादार को बड़ी बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया और बाकी पुलिस कर्मी तमाशा देखते रहे।

जानकारी के मुताबिक पुलिस का सेवादार युवक अनिल दिमागी पर बीमार है और पिछले कई साल से शहर कोतवाली में चपरासी कि नोकरी कर रहा है। आज जब कोतवाली का चपरासी अनिल कुमार कोतवाली में सफाई कर रहा था, तभी हैड कांस्टेबल देवेन्द्र भाटी ने अनिल पर ताबड़तोड़ लात घूंसों से पिटाई शुरू कर दी और अन्य पुलिस कर्मी तमाशा देखते रहे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मगर वंहा मौजूद मीडिया के कैमरे ने पुलिस कि बर्बरता को कैद कर लिया।