यह ख़बर 20 नवंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा बोले, संतोष रस्तोगी के ख़िलाफ़ कोई दुर्भावना नहीं

सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने बयान जारी कर कहा है कि संतोष रस्तोगी मेरे सहयोगी हैं और उनके ख़िलाफ़ कोई दुर्भावना नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब 2जी की फ़ाइलें उनके पास नहीं आएंगी।

इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को 2-जी मामले की जांच से सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा को हटा दिया और कहा कि रंजीत सिन्हा जांच में दखल न दें। कोर्ट ने सबसे सीनियर अफसर से जांच करने को कहा है।

वहीं कोर्ट में बड़ी संख्या में सीबीआई अफसरों की मौजूदगी पर भी सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा ऐतराज जताया और कोर्ट रूम में मौजूद सीबीआई अफसरों को फटकार लगाते हुए कोर्ट ने कहा कि इतने सारे अफसर कोर्ट रूम में क्या कर रहे हैं। अफसर जाकर काम करें, कोर्ट में समय बर्बाद न करें। आप सीबीआई डायरेक्टर के एजेंट नहीं हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं, विजिटर्स डायरी और दूसरे दस्तावेज़ लीक होने को लेकर रंजीत सिन्हा ने सीबीआई के एक सीनियर अफसर को भेदिया बताया, जिस पर कोर्ट सिन्हा को फटकार लगाई।